अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपहृता की सकुशल बरामदगी
आजमगढ़ : मंगलवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बभनपुरा निवासी हवलदार पाण्डेय पुत्र रामजीत पाण्डेय ने स्थानीय थाने पर सूचना दिया गया कि मेरी लड़की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हरैया निवासी किशन तिवारी पुत्र स्व0 आनन्द तिवारी के साथ हुयी थी। उसके ससुराल के बगल का अर्जुन यादव पुत्र हनुमान यादव मेरी बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता है। 20 अक्टूबर को सुबह करीब 07.30 बजे मेरी लड़की को मेरा लड़का बाइक से आजमगढ लेकर जा हा था कि समय करीब 07.45 बजे मेरा लड़का फोन करके बताया कि अर्जुन यादव व 6 व्यक्ति स्कार्पियों व मोटरसाइकिल से हम लोगों को रोककर बहन को जबरजस्ती स्कार्पियों में बैठाकर लेकर भाग गये है। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर अर्जुन व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
मंगलवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस कस्बा कप्तानगंज में मौजूद थी। उसी दौरान अपहृता के भाई देवा पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण मेरी बहन को जिस सफेद स्कार्पियों से लेकर भागे है उसकों मैने अभी बालवरगंज में देखा है जो आजमगढ़ की तरफ जा रही है तथा उसका न0 MH04HX3317 है। इस सूचना पर उ0नि0 बाँके बहादुर सिंह अपने साथी टीम को साथ लेकर उक्त स्कार्पियों की तलाश हेतु कस्बा कप्तानगंज में पहुँचें तो देखा कि कप्तानगंज हाईवे के नीचे बाई तरफ उत्तर दिशा में एक सफेद स्कार्पियों खड़ी दिखाई दी पुलिस बल को अपने तरफ आते देख उक्त स्कार्पियो बैठे तीन व्यक्ति स्कार्पियों से उतरकर स्कूटी से भागने लगे उनका काफी दूर तक पुलिस बल द्वारा पीछा गिया गया परन्तु वह भागने में सफल हो गये। पुलिस टीम द्वारा स्कार्पियों के पास जाकर चारों तरफ से घेर लिया गया तथा गाड़ी के अन्दर देखा दो पुरूष व एक महिला बैठे दिखाई दिये। स्कार्पियों में बैठी महिला को अपहृता के भाई ने पहचान लिया और बताया की यही मेरी बहन है। दोनों अभियुक्तों को स्कार्पियों से निकालकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अर्जुन यादव पुत्र हनुमान यादव ग्राम मुनरा सराय थाना कोतवाली तथा दुसरे ने अपना नाम आजाद पुत्र असलम ग्राम चांदपुर थाना जीयनपुर बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर तलाशी में अर्जुन के कब्जे से एक तमन्चा 303 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ।

No comments