सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष हरिनरायण सिंह ने जहानागंज थाने पर इन्द्रजीत पुत्र बसन्त राम निवासी कोढवा थाना जहानागंज के खिलाफ हिन्दूओ के आस्था के प्रतीक माँ दुर्गा के ऊपर फेसबुक पर भद्दी टिप्पणी करने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया।
आज बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में जहानागंज थाने की पुलिस वाछिंत आरोपी 20 वर्षीय इन्द्रजीत पुत्र बसन्त राम को करीब 01.10 बजे दिन में उसके घर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में इन्द्रजीत ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि तमाम फेसबुक पर बाबा भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी आती रहती है इसलिए मैने भी माँ दुर्गा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी फेसबुक से पोस्ट किया हूँ। मै यह काम जानबूझ कर किया हूँ।

No comments