पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद
इस अवसर पर आज जनपद के पुलिस लाईन में स्मृति स्थल पर सुबह आठ बजे स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस गौरवमयी अवसर पर डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियो का स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की। पुलिस स्मृति दिवस पर उन्होंने शहीद पुस्तिका पढ़ते हुए कानपुर बिकरू काण्ड का जिक्र करते हुए उस दौरान माफिया विकास दूबे से लोहा लेते समय शहीद हुए पुलिसकर्मियो को भी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदो के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ करते हुए शहीद हो जाते है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी शहीद हुए पुलिसजनों को श्रद्धाजली अर्पित की।

No comments