39 शीशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने की पुलिस ने अवैध रूप में शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के पास से शराब भी बरामद की है।
आज बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की बरामदगी व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के अधार पर अवैध शराब बेचने वाले सोहित पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर को गजहड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पास से बोरी में 39 शीशी अवैध शराब बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

No comments