आगामी त्यौहारों के मद्देनजर एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक
आजमगढ़ : आज मंगलवार को आगामी त्यौहार बारावफात के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों के मौलाना, मुतवल्ली व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कोविड-19 का पूरी तरह अनुपालन करने के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।
मीटिंग के दौरान महिला/ बालिका उत्पीड़न के विरुद्ध एवं कानून के प्रति जनजागरूकता आदि के सम्बंध में निरंतर चलाये अभियान "मिशन शक्ति" के तहत जनजागरूकता हेतु पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।

No comments