Breaking Reports

हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : सोमवार को कन्धरापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि दो अपराधी अवैध असलहा, कारतूस के साथ रेस्टूरेन्ट के सामने ग्राम देवपार में मौजूद है। वह किसी अपराधिक घटना को कारित करने की फिराक में है। 

इस सूचना पर कन्धरापुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने अपना नाम सत्यम यादव व संदीप यादव पुत्रगण शम्भू यादव निवासी ग्राम परानपुर थाना निजामाबाद बताया। मौके पर तलाशी से सत्यम यादव के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व दो कारतूस जिन्दा .315 बोर तथा संदीप यादव के कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर व दो कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ है।  जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 गिरफ्तार दोनो अपराधी सगे भाई है। जो थाना रानी की सराय में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे है। दोनों भाई लुक-छिपकर इधर-उधर घुमते रहते हैं।

No comments