Breaking Reports

चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरीपुर, जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र स्व0 बाबू राम ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी कि सोनालिका ट्रैक्टर 744 रंग नीला व ट्राली जो मिट्टी कार्य के लिए जेसीबी मालिक संजय यादव उर्फ मुनमुन निवासी सुदनीपुर थाना फूलपुर के यहाँ चल रही थी। बीते 19 सितम्बर की रात्रि चालक ट्रैक्टर लाकर मुनमुन के रूम के बाहर खड़ा कर दिया और रोज की भांति घर चला गया। सुबह लगभग 7 बजे ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली के न मिलने की सूचना दी तथा घटना में संजय यादव उर्फ मुनमुन पर संदेह होना बताया। इस तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 

 आज मंगलवार को फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह व उनकी साथी टीम, आरोपी संजय यादव उर्फ मुनमुन को ग्राम समसल्लीपुर के धर आये, जहां घनश्याम यादव के दरवाजे पर ट्राली मौजूद मिली। जिसे अशोक यादव ने देखते ही कहा कि यही मेरी ट्राली है। जिसके सम्बन्ध में घनश्याम यादव से पूछताछ किया गया तो बताया कि यह ट्राली मुझे उदयभान यादव उर्फ हन्ने व  बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासी ग्राम बहीरापार थाना पवई ने सत्तर हजार रुपये में बेचा है। मुझे यह नही पता था कि यह चोरी का है। मैने जानबुझकर चोरी का माल नही खरीदा है, बल्कि अपनी जरुरत के कारण ट्राली सस्ता जानकर खरीद लिया। ट्राली को मौके पर ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुनः ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए पुलिस टीम अशोक यादव व आरोपी संजय यादव को साथ लेकर ग्राम जाफरपुर कथकान थाना पवई आये, जहाँ पर चन्द्रभान के दरवाजे के पीछे ट्रैक्टर छुपाकर खड़ा किया गया था। जिसका इन्जन नं0 व चेसिस नम्बर मिलान कराया गया तो सही पाया गया। चन्द्रभान को बुलाकर पुछताछ किया गया तो पहले इधर-उधर की बात करता रहा। बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह ट्रैक्टर तथा इसके साथ ट्राली मै तथा उदयभान यादव साथ मिलकर कस्बा फूलपुर चकनुरी से मध्य रात्रि में चुराया था। चोरी के बाद ट्रैक्टर को हम लोगों ने बेचने के लिए अपने घर पर छुपा लिया था तथा ट्राली को उदयभान व बृजभान यादव ने कही बेच दिया है। कहा कि ट्रैक्टर बेचने के बाद हमलोग आपस मे हिसाब कर लेंगे। इस प्रकार मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त चन्द्रभान पुत्र मोतीलाल, उदयभान यादव उर्फ हन्ने व बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल का नाम प्रकाश में आया है। आरोपी चन्द्रभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

No comments