Breaking Reports

महिलाओं के साथ मारपीट करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजीश को लेकर एक व्यक्ति द्वारा लड़कियों एवं महिलाओं पर ईट पत्थर फेखना तथा मना करने पर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से लैश होकर घर में घुसकर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा व कुल्हाडी से सर पर मारकर गंभीर चोट पहुँचाया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

आज बुधवार को मेहनाजपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान रोवांपार मोड़ पर मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि  मारपीट करने के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे का आरोपी राजकुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार इटैली बाजार तिराहे पर खड़ा है। कहीं जाने की फिराक में सवारी का इन्तजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर इटैली बाजार तिराहे के पास पहुँची। मुखबिर ने तिराहे पर खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि यहीं व्यक्ति है। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति भागना चाहा कि घेर कर पुलिस टीम द्वारा 4-5 कदम जाते-जाते पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पुत्र रामलाल ग्राम विनैकी थाना मेहनाजपुर बताया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

No comments