जहरीली शराब काण्ड मामले में 25 हजार का ईनामिया व D-74 गैंग का सदस्य गिरफ्तार
आजमगढ़ : थाना पवई और जनपद अम्बेडकरनगर की सीमा पर स्थित गांव में कुछ दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। उक्त घटना में संजय कुमार पुत्र स्व0 सालिक राम निवासी ग्राम छाछू मुहल्ला थाना जलालपुर जिला अम्बेडकरनगर आरोपी है तथा वह मोतीलाल गैंग (डी-74) का सक्रिय सदस्य भी है। इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
आज बुधवार को अहरौला थाना व पवई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में ग्राम फुलवरिया से आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक कैन अवैध देशी शराब 10 लीटर, 37 खाली शीशी प्लास्टिक की, रैपर-39, ढक्कन-119 व एक मोटर साइकिल बरामद किया है। संजय कुमार D-74 गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।


No comments