Breaking Reports

सूदखोरी से बनाई बेहिसाब संपत्ति, डीएम ने करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने गैंगस्टर अरुण यादव की सूद के रुपये से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। उसके जिन संपत्तियों को कुर्क की जाएगी उनमें सात ट्रक, एक बोलेरो, स्कार्पियो व बाइक शामिल है।


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी अरुण कुमार यादव  बिना साहूकारी के लाइसेंस लिये ही काफी ज्यादा ब्याज के दर पर क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को सूद पर रुपये देने का काम करता है। ब्याज पर लिए गए रुपये वापस न करने पर वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गरीब व असहाय लोगों का आर्थिक शोषण कर उनकी संपत्ति को अपने नाम करा लेता है। उसके इस शोषण के शिकार हुए कई लोगों ने काफी अर्से से डीएम से लेकर एसपी तक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी थी। तत्कालीन एसपी ने अरुण यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन वह अपनी पहुंच के जरिए हमेशा पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से अभी तक बचता चला आ रहा था। सूदखोरी के धंधे से अरुण यादव की संपत्ति बेहिसाब बढ़ रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अरुण यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसके गैंग को डी-73 नंबर से पंजीकृत किया गया है। इस गैंग का सरगना वह स्वंय है। उसके गैंग में कुल चार सदस्य है। 


 अब पुलिस विभाग की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अरूण यादव व उसके गैंग के लोगों से सवा करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का निर्देश जारी कर दिया है। इस संपत्ति में आधा दर्जन ट्रक, दो लग्जरी वाहनों के साथ कुल 10 वाहन शामिल हैं। जब्त की जाने वाली कुल संपत्ति की कीमत लगभग 1,17,61,000 करोड़ आंकी गई है।

जिलाधिकारी ने अरूण यादव गैंग की जिन 10 संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है, उसमें ट्रक (12 लाख), बोलेरो  (4.14 लाख), टीवीस बाइक (33 हजार), ट्रक (13.75 लाख), स्कार्पियों (5.64 लाख), ट्रक (18 लाख), ट्रक (18 लाख), एलपीटी (19.50 लाख), एलपीटी ट्रक (13.75 लाख), एलपीटी 3118 टीसी ट्रक (12.50 लाख) शामिल है।

No comments