Breaking Reports

जरूरतमंद बच्चों की मदद करेगी योगी सरकार, इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना


लखनऊ : कोरोना संक्रमण के कारण कई मासूमों के सिर से माता-पिता का साया छीन गया है। कई बच्चों के माता या पिता कोरोना से जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में इन बच्चों को संभालने के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। प्रदेश में अगर किसी बच्चे के माता-पिता दोनों या दोनों में से किसी एक की मौत हुई हो या वो अस्पताल में भर्ती हों तो ऐसे बच्चों की मदद यूपी सरकार करेगी। उन बच्चों के लिए खाने-पीने से लेकर उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था अब सरकार करेगी। 


 महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक मनोज राय ने बताया, "अगर किसी को ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो वो महिला हेल्पलाइन नंबर 181 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। हर जिले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ऐसे बच्चों तक पहुंचकर उनके खाने-पीने से लेकर इलाज और शिक्षा की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये प्रतिमाह की मदद भी की जाएगी।

No comments