जहरीली शराब पीने से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से मिला भाजपा लालगंज का प्रतिनिधिमंडल
जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि आज प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों व क्षेत्रवासियों से मिलकर पूरी जानकारी लिया है, घटना के पहले दिन से ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत में प्रशासन कार्यवाही कर रहा है, जो बातें वार्ता में निकलकर आयीं हैं कि यहां के स्थानीय थाने के मिलीभगत से यह कार्य विगत् 15 - 16 साल से चल रहा था, इस नकली शराब बनाने वाली मिनी रिफाइनरी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है, भारी संख्या में शराब की बोतलें व अन्य सामग्री पाई गई है, घटना में शासन को गुमराह करने वाले थानाध्यक्ष , चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाहियों पर भी कार्यवाही हुई है, मुख्य आरोपी पकड़ा गया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही चल रही है,
प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उसके ऊपर रासुका व गैंगस्टर की कार्यवाही कराने के लिए वार्ता करेगा, यह माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है, ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है, जो भी व्यक्ति इस कारोबार में शामिल है, चाहे पुलिस विभाग के हो, आबकारी विभाग के हों या अन्य विभाग के हों उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा, सभी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करायी जाएगी ।
प्रतिनिधिमण्डल में जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रानू राजभर, मण्डल अध्यक्ष पवई राममनी यादव, मण्डल अध्यक्ष माहुल सूरज अग्रहरि,मण्डल अध्यक्ष सरायमीर अनुपम पाण्डेय, उमाकांत मिश्रा, संजय यादव शामिल रहें। इस मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी प्रवीण सिंह पिंटू, आईटी सेल सहसंयोजक अमन श्रीवास्तव, मण्डल महामंत्री संदीप अस्थाना, मण्डल महामंत्री महेश गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, हरिकेश गुप्ता, विमेश पांडेय,मण्डल उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, श्रीप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहें।
No comments