Breaking Reports

जहरीली शराब काण्ड : अवैध शराब की फैक्टरी का पर्दाफ़ाश, भारी मात्रा में शराब बरामद


आजमगढ़ : जहरीली शराब से मौत मामले में शनिवार को पुलिस ने मित्तूपुर बाजार में दो बंद घरों में छापा मारकर अवैध शराब की फैक्टरी का पर्दाफ़ाश किया है। मौके से 50 हजार शीशी शराब बनाने भर का कच्चा माल, शीशी, रैपर और ढक्कन आदि बरामद हुए। इस दौरान एसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे।


जहरीली शराब से मित्तूपूर इलाके में रविवार रात से मौतों का सिलसिला शुरू है। शनिवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मित्तूपुर बाजार में स्थित दो बंद घरों में छापा मारा। इनमें एक घर से पांच ड्रम व एक गैलन में भरी अवैध शराब, भारी मात्रा में शराब की खाली व भरी शीशियां, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, बारकोड आदि बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि जितना माल इस मकान से बरामद हुआ है, उससे कम से कम पचास हजार शीशी शराब तैयार की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मकान अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत उसरहा गांव निवासी रामरूप का है, जिसे उसने मोतीलाल गुप्ता को किराए पर दिया था। शुक्रवार को गिरफ्तार राजेश अग्रहरी के एक घर से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की शीशियां बरामद हुईं जबकि दूसरे मकान से रसोई गैस के 100 से अधिक घरेलू व व्यावसायिक सिलिंडर और रीफलिंग के उपकरण बरामद हुए।

No comments