Breaking Reports

आग लगने से मतपत्र जलकर राख, मचा हड़कंप


आजमगढ़ : हरैया विकास खंड में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के मतों की गणना के बाद मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया था। बुधवार की रात स्ट्रांग रूम में अज्ञात कारणों से आग लग जाने कारण मतगणना के बाद रखे गए मतपत्र और कई जरूरी अभिलेख जलकर राख हो गए।


पंचायत चुनाव के लिए विकास खंडवार स्ट्रांगरूम बनाकर 85 गांवों की मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखा गया था। हरैया विकास खंड के लिए जनता इंटर कॉलेज हरैया में स्ट्रांग रूम बनाया गया था। मतगणना के बाद मतपत्रों को फिर से उसमें सुरक्षित रख दिया गया। बुधवार की रात अज्ञात कारणों से स्ट्रांग रूम में आग लग गई। जिसमें 21 गांवों की मतपेटियां और उसमें रखे मतपत्रों के साथ ही कई जरूरी अभिलेख जल गए। सहनूपुर, सोनबुजुर्ग, उसरी, पूराबाल नरायन, जमुआसागर, हरैया, बनकटा, गड़ेरूवा, रौनापार, करमैनी, सोनौरा, मानिकपुर, तुरकौली, अभ्भनपट्टी, इसरापार, रामगढ़, बछउरखुर्द, शनिचरा, करमैनी, इटैली, सरगहां सागर आदि ग्रामसभा की मतपेटियां जलने की सूचना मिली है। इस घटना के सम्बन्ध में जीयनपुर कोतवाली पर प्राथमिक सूचना दे दी गई है।

No comments