Breaking Reports

एक और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत, एक प्रत्याशी की मौत के बाद हुआ था पुनर्मतदान


आजमगढ़ : अजमतगढ़ विकास खंड के बनौरा मैनाथ पट्टी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का गुरुवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। एक प्रत्याशी की मौत के बाद हुए पुर्नमतदान के दिन वह पोलिंग बूथ पर चक्कर आने से गिर गए थे। उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया था।


अजमतगढ़ विकास खंड के बनौरा मैथानपट्टी सीट के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद 19 अप्रैल को मतदान होना था। तभी एक प्रत्याशी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में 29 अप्रैल को पुर्नमतदान कराया गया। मतदान के दौरान ही पोलिंग बूथ पर प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव (56) चक्कर आने पर गिर गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा था। दो मई को हुई मतगणना में रामानंद यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 170 मतों से जीत हासिल किये थे। गुरुवार को वाराणसी के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मृतक के दो पुत्र पंकज व अंगद, दो पुत्री गुड्डी व सोनी हैं।

No comments