Breaking Reports

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश


आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई चक्रपानपुर में अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि जितने लोगों की टेस्टिंग/वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग की जाए, उस रिपोर्ट को तत्काल गूगल शीट पर अपडेट करें। उन्होने कहा कि ग्रामों में निगरानी समितियों की जिम्मेदारी तय करें, वे डोर टू डोर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों का टेस्ट करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोस्ट कोविड वार्ड में रहने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन, पानी, दवा समय से उपलब्ध करायें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की वजह से कही प्रदेश में कोरोना पाजीटिविटी का रेट घटा है तथा रिकवरी की संख्या बढ़ गयी है। उन्होने जन प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग ग्रामों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के अन्दर जो भ्रम है, उसे दूर करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी आवश्यक रणनीति बनाकर पहले से ही तैयार रहें। उन्होने कहा कि 01 जून 2021 से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

No comments