महाविद्यालय से चोरी कम्प्यूटर व बैटरी के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
दीदारगंज थाना पुलिस आज मंगलवार को कस्बा मार्टिनगंज में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि सर्वोदय महाविद्यालय मार्टिनगंज में चोरी हुई है, उसमें शामिल तीन चोर चोरी का सामान लेकर सिसवारा रोड सुरहन तिराहे पर खड़े हैं। वह चोरी के माल को बेचने के लिये कहीं जाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर वहां पर खड़े तीन व्यक्तियों में से दो को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम अमन गौतम पुत्र मखन्चू ग्राम बैरी थाना बरदह तथा अजीत गौतम पुत्र लालजीत ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज बताया। फरार साथी का नाम गुलशन गौतम पुत्र संजय ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने मौके से मॉनीटर, सीपीयू व बैटरी बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सर्वोदय महाविद्यालय मार्टिनगंज में ताला काटकर चोरी किये थे।

No comments