शराब की दुकान खुलवाने को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति गिरफ्तार
महराजगंज थाने की पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि राजेसुल्तानपुर तिराहा पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के पास कुछ लोग शराब की दुकान खुलवाने को लेकर मारपीट कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो घटना स्थल पर गनेश चौबे व पंकज चौबे पुत्र रामेश्वर चौबे निवासी चकधनावा थाना कप्तानगंज, अजय यादव निवासी चकलाल थाना जीयनपुर, चंचल मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा निवासी मनियारपुर थाना कप्तानगंज एवं 3-4 अज्ञात व्यक्ति, शम्भू यादव पुत्र मूलचन्द यादव निवासी अशरफपुर बसारतपट्टी थाना कप्तानगंज के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा बीच-बचाव करने पर गनेश चौबे व उसके साथी पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे व पुलिस टीम को गाली गुप्ता, धमकी देते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे। जिससे पुलिस टीम को चोटें आयी व सरकारी गाड़ी का भी नुकसान हो गया। पुलिस ने किसी तरह से अपना बचाव करते हुए हल्का बल का प्रयोग कर गनेश चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से गनेश चौबे के अन्य साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। इस प्रकरण के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का संबंधित धारा में चालान कर दिया।
No comments