जहरीली शराब काण्ड के बाद जगा पुलिस महकमा, एसपी टीम बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी का दिया आदेश
एसपी ने बताया कि विस्तृत प्रारम्भिक जांच के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके विरूद्ध अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जहरीली शराब से हुई मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में पवई थाने पर मोतीलाल, शशि कुमार गुप्त निवासी मित्तूपुर थाना पवई एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस घटना में संलिप्त कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विस्तृत पूछताछ के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी सहित अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी व इसमें संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाकर दबिश की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी ने बताया कि थाना दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमादपुर में छापेमारी के दौरान पावर हाउस ब्राण्ड की अवैध शराब का सेवन किये जाने के सम्बन्ध में दीदारगंज थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा उनसे विस्तृत पूछताछ के विरूद्ध उनकी गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
वहीं थाना कोतवाली के पुलिस चौकी बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अतुल ढ़ाबे पर अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी करायी गयी तो वहां पर अवैध शराब व मादक पदार्थों की बरामद हुयी। इस सम्बन्ध में सिधारी थाने पर मुकदमा पंजीकृत पंजीकृत कर ढ़ाबे के मालिक श्रवण चैहान, निवासी हाफिजपुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बलरामपुर उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा व आरक्षी रवि तिवारी को उनकी निष्क्रिय कार्यशैली व अपने कर्तव्यों का सही ढ़ंग से पालन न किये जाने के फलस्वरूप तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए इसकी प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक यातायात को दी गयी है। विस्तृत प्रारम्भिक जांच के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके विरूद्ध अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
एसपी ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं ट्रांसपोर्टेशन में संलिप्त तथा पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों की सूची तैयाकर उनके यहां दबिशें दी जा रही हैं तथा ऐसे लोगों की इसमें संलिप्तता पाये जाने की दशा में उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी।
एसपी ने उपरोक्त संदर्भ में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें तथा निरन्तर सतर्क दृष्टि रखें। यदि कहीं पर भी अवैध शराब पकड़ी जाती है तो इसमें थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व बीट उ0नि0 सहित बीट कर्मियों की संलिप्तता मानते हुए सम्बन्धित पुलिस कर्मी के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
No comments