Breaking Reports

दो अलग थाना क्षेत्रों से 50 व 60 लीटर मिलावटी शराब के साथ चार गिरफ्तार


आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब काण्ड के बाद जिले की पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबारियों पर कानूनी शिकंजा कर रही है। इसी क्रम में महाराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ में 60 लीटर मिलावटी अवैध शराब के साथ तीन व्यक्तियों तथा सिधारी थाना पुलिस ने 50 लीटर मिलावटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


 महराजगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुड़ही ढाला के आगे हैदराबाद रोड पर बने रैन बसैरा के पास बने शौचालयों के पीछे कुछ व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध शराब लेकर बैठे है। जिनके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच गयी। पुलिस को देखकर वहां पर मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए तीन तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र उदय प्रकाश सिंह निवासी वीवीपुर थाना महराजगंज, प्रवीण यादव व संजय यादव पुत्र रामपति यादव निवासी चेरा कटघरा थाना महराजगंज बताया। फरार साथी का नाम रामपति यादव पुत्र स्व0 बाढू यादव निवासी चेरा कटघरा थाना महराजगंज व विनोद सिंह पुत्र तेजई सिंह निवासी वीवीपुर थाना महराजगंज बताया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से दो तमंचा, एक देशी बंदूक, 4 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 20-20 लीटर की तीन जरीकैन में लगभग 60 ली0 अवैध मिलावटी कच्ची शराब, दो किलो यूरिया व 250 ग्रा0 फिटकरी बरामद हुआ है।


वहीं सिधारी थाना पुलिस आज शनिवार को क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शाहगढ़ चौराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शाहगढ़ से समेंदा की ओर जाने वाली सड़क रेलवे क्रासिंग के पास पेड़ के नीचे अवैध मिलावटी शराब लेकर बैठा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर एक गैलेन में लिए अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये  व्यक्ति ने अपना नाम झिनकू उर्फ इन्द्रजीत यादव निवासी पैकौली थाना सिधारी बताया। पकड़े गए व्यक्ति के पास 50 लीटर अवैध मिलावटी शराब, 100 ग्राम यूरिया व 50 ग्राम नौशादर बरामद हुआ है।

No comments