35 लीटर मिलावटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
शहर कोतवाली थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना कि ग्राम बद्दोपुर में आलोक सिंह जिसकी दुकान जैगहां थाना बिलरियागज में है, वह काफी मात्रा में देशी शराब लाकर अपने घर पर बेच रहा है। इस सूचना शहर कोतवाली पुलिस बद्दोपुर गांव में पहुँचकर आलोक सिंह को पकड़ लिया। पुलिस ने प्लास्टिक की एक जरिकेन में 10 लीटर व दूसरे में 5 लीटर कच्ची देशी शराब, एक प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग एक किलो यूरिया नौसादर मिला हुआ व 650 रुपया नगद बरामद किया है।
वहीं दूसरी तरफ शहर कोतवाली थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना कि सेल्समैन डब्बू यादव जो कि जय सिंह ठेकेदार की मनचोभा स्थित शराब की दुकान से काफी मात्रा में शराब अपने घर मोजरापुर ले जाकर उसमें कुछ मिलावट करके बेचता है। इस सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए मोजरापुर में पहुंचकर डब्बू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जरिकेन में 10 लीटर मिलावटी शराब व एक प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 500 ग्राम यूरिया खाद नौसादार मिला हुआ बरामद किया है। दोनों गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का चालान किया है।
No comments