Breaking Reports

गांवों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए सीएम योगी ने सभी जिलों में नियुक्त किये नोडल अधिकारी


लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का गांवों की ओर प्रसार को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने सीनियर आईएएस अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है। ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में हफ्ते भर रहेंगे और वहां की पूरी रिपोर्ट लेने के बाद वे इसे सीएम ऑफिस को भेजेंगे।


 सीएम योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के साथ कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक के दौरान अब गांवों पर अधिक फोकस करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सीएम योगी ने प्रदेश के 59 सीनियर आईएएस अफसरों को 75 जिलों में नोडल अफसर बनाया गया है। इसमें अपर मुख्य सचिव के साथ ही प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी गांवों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में जिला प्रशासन के कार्य पर नजर रखेंगे। नोडल अधिकारी रोज जिलाधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी से रोज रिपोर्ट लेंगे।


नोडल अधिकारी सभी जिलों में एक सप्ताह तक प्रवास करेंगे। यह लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपाय सुझाने के साथ सीएचसी व पीएचसी में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। एक सप्ताह के निरीक्षण के बाद आकर यह सभी शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे। पोस्ट कोविड सेंटर के कामकाज की मॉनिटरिंग व ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगातार सैनिटाइजेशन की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी नोडल अफसरों की होगी।

No comments