जहरीली शराब काण्ड में एसपी ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी समेत तीन को निलम्बित किया
आजमगढ़ : थाना पवई क्षेत्र के मित्तूपुर में जहरीली शराब काण्ड में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मित्तुपुर, थाना-पवई व बीट के मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया है।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने थाना पवई क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब से हुयी घटना में थाना प्रभारी पवई, चौकी प्रभारी मित्तुपुर, थाना-पवई व बीट के मुख्य आरक्षी को लापरवाही बरतने व समय रहते हुए प्रभावी कार्यवाही न करने पर निलम्बित कर दिया गया है।
इससे पूर्व जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर फूलपुर मनोज यादव और एक हेड कांस्टेबल को भी निलंबित किया था।
No comments