पुलिस मुठभेड़ में तमंचा व मोटरसाईकिल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, एक फारार
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के हरईरामपुर गांव निवासी रविकांत सरोज पुत्र सुरेन्द्र सरोज ने 12 मई को थाने पर तहरीर दिया कि वह अपनी बहन को छोड़ कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान उबारपुर मोड़ के पास ही एक बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे के बल पर उसकी बाइक, मोबाइल व जेब में रखे 1100 रुपये नकद छीन लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण में जुट गई।
पुलिस लूटेरों की तलाश में सुरागकसी में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश उबारपुर मोड़ की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस उबारपुर क्रसर प्लांट के पास पहुंच गई। दो बाइक से तीन व्यक्ति आते दिखायी दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया वहीं एक युवक फरार हो गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सन्नी यादव व अजीत यादव मसीरपुर थाना कोतवाली देवगांव बताया। फरार साथी का नाम सोनू यादव निवासी मसीरपुर बताया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो बाइक, तमंचा, कारतूस व माबाइल बरामद हुआ है।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हम लोगो का एक गैंग है हम लोग इसी तरह लूट करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं। बरामद अन्य एक मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह सोनू यादव अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर 27 अप्रैल को ग्राम मसीरपुर में राणा सिंह के भट्ठा के पास से चोरी किया था। इसका नं.प्लेट बदलकर इसे बेचने जा रहे थे।
No comments