Breaking Reports

एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ा, जमीन की पैमाइश के लिए मांग रहा था 10 हजार


आजमगढ़ : एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने मंगलवार को जमीन की पैमाइश 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत प्रयास संगठन से की थी जिसके बाद संगठन ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क कर टीम को बुलाया था।


बूढ़नपुर तहसील स्थित लखमीपुर गांव के देवेंद्र कुमार यादव को अपनी जमीन की पैमाइश करानी थी, जिसका विवाद लंबे समय से चल रहा था। इसके लिए वह राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पीड़ित अपने जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक सुभाष सिंह के यहां चक्कर काट रहा था। बार-बार रुपये मांगे जाने से तंग आकर पीड़ित देवेन्द्र ने इसकी जानकारी प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह को दी। रणजीत सिंह ने एंटी करप्शन कार्यालय गोरखपुर से संपर्क किया। एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम मंगलवार की दोपहर बूढ़नपुर पहुंची। टीम ने देवेंद्र को रूपये के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा। जैसे ही राजस्व निरीक्षक ने देवेंद्र से पैसे लिए टीम ने उसे दबोच लिया। टीम उसे पकड़कर थाने लाई जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments