Breaking Reports

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा, अब सपा और भाजपा के बीच होगी सीधी लड़ाई


आजमगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होना है। इस पद के लिए जिले के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। आज मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जिसके बाद जिपं अध्यक्ष पद के लिए सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच सीधा मुकाबला होगा।


  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें समाजवादी पार्टी से विजय यादव, भारतीय जनता पार्टी से संजय निषाद और जय प्रकाश यादव ने निर्दल प्रत्याशी रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव के नामांकन पत्र वापस लेने से यह लड़ाई सीधे सपा और भाजपा की हो गई है। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

No comments