लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को भाजपा ने किया सम्मानित
इस दौरान मुख्य अतिथि विनोद राय पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि 25 जून 1975 भारतीय इतिहास का काला दिन है। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने की अवधि तक भारत मे आपातकाल घोषित था। स्वतन्त्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गये थे, नागरिक अधिकार को समाप्त करके मनमानी की गयी थी, लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को कड़ी यातनाएं दिया गया था,आज हम सभी लोग काली पट्टी बांधकर व मास्क लगाकर इस अलोकतांत्रिक दिन का विरोध किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक जिला कार्यालय मंत्री अजय कुमार यादव प्रधान रहें व संचालन जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर, योगेन्द्र राय, वंदना दुबे, रामनयन सिंह, चन्द्रजीत तिवारी, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जयप्रकाश जायसवाल, जिला मंत्री संतोष कुमार गोंड, सुनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष गगन कश्यप, आशुतोष राय पंकज, अनुपम पाण्डेय, आईटी सेल के मनीष सिंह, शिवम चतुर्वेदी, रवि यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

No comments