Breaking Reports

कुख्यात माफिया कुंटू सिंह व अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी से कॉलेज की मान्यता लेने के मामले में कुख्यात माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत अन्य 8 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया है।


 एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस प्रदेश के टापटेन अपराधी व कुख्यात माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी से गिरजाशंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय की बिल्डिंग पर माँ विद्यावती हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज का रजिस्ट्रेशन कराकर मान्यता ली गयी थी। जबकि जाँच से ग्राम खरास्तीपुर में माँ विद्यावती हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज का अस्तित्व केवल कागजों पर है, धरातल पर नही है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, शिव प्रकाश यादव, बालकरन यादव सचिव, राजेन्द्र यादव (कोषाध्यक्ष), शिवेज कुमार सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, राम करन सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज के पंजीकरण के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाने वाली कमेटी के सदस्यों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी माफिया ध्रुव सिंह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 12 करोड़ 54 लाख 11 हजार दो सौ 92 रूपये की संपत्ति जब्त कराई जा चुकी है। वहीं 19 मार्च को कई थानों की पुलिस टीम के साथ कुंटू सिंह के अवैध पॉलीटेक्निक कॉलेज के ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी थी।

No comments