Breaking Reports

सूदखोर अरूण कुमार यादव की करोड़ो की सम्पत्ति हुई जब्त


आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी अरूण कुमार यादव ने सूदखोरी कर बेहिसाब संपत्ति अर्जित किया था। गरीबों को सूद पर पैसे देकर बेहिसाब ब्याज वसूलता था। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर इसे जेल भेजा है। एसपी ने अरूण यादव पर गैंगेस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। सोमवार को उसकी 85.89 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने जब्त किया है। इसके पूर्व भी 3.17 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी।

  जिलाधिकारी के आदेश पर 24 मई को बूढ़नपुर के तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह को प्रशासक नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा 14 जून को उक्त अपराधी अरुण कुमार यादव की 31.72 लाख की संपत्ति कुर्क की गई, जिसमें ट्रक नं0 UP50BT0376 की अनुमानित कीमत 12 लाख,  ट्रक नं0 UP50 BT2877 की अनुमानित कीमत 13.75 लाख, स्कार्पियो UP50AR8687 की अनुमानित कीमत 5.64 लाख, मोटर साइकिल UP50BC 6212  की अनुमानित कीमत 33 हजार रुपये शामिल है।

 आज सोमवार को पुनः जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम बूढ़नपुर, सीओ बूढ़नपुर व पुलिस कर्मियों व राजस्व विभाग की टीम ने अरूण कुमार यादव के ट्रक नं0 UP50BT5077 अनुमानित कीमत 18 लाख, ट्रक नं0 UP50 BT5076 अनुमानित कीमत 18 लाख, ट्रक नं0 UP50BT9477 अनुमानित कीमत 19.50 लाख, ट्रक नं0 UP50BT2876 अनुमानित कीमत 13.75 लाख, ट्रक नं0 UP50BT0377 अनुमानित कीमत 12.50 लाख, बोलेरो नं0 UP50 BF3227 अनुमानित कीमत 4.14 लाख (कुल अनुमानित कीमत 85.89 लाख रुपये) को कुर्क कर थाना कप्तानगंज पर दाखिल किया गया।
 इस प्रकार सूदखोर अरुण कुमार यादव के कुल 10 वाहनों से कुल 1,17,61,000 रुपये (एक करोड़ सतरह लाख एकसठ हजार रुपये) की कीमत के वाहनों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।

No comments