औद्योगिक विकास मंत्री ने एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, बताया जुलाई में होगा शुभारंभ
औद्योगिक विकास मंत्री ने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अवशेष कार्याें में तेजी लाकर अतिशीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि करीब 90% कार्य पूरा हो चुका है। मंत्री व अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार के समझौता न करने व जो भी अधूरे कार्य हैं उसको वरीयता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान फ्लाईओवर व मिट्टी को लेकर भी जानकारी दी गई।
मंत्री सतीश महाना ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का 90% कार्य पूरा होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि 30 जून से 10 जुलाई के बीच तक कार्य पूरा हो जायेगा। इसके बाद इसका शुभारंभ किया जाएगा। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। रोड के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा जिससे कि यहां के निवासी है जो उद्योग लगाना चाहते हैं उनको अन्य प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी और बाहर से भी कोई आना जाना चाहेगा तो उसको भी आसानी होगी।


No comments