Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक कार व 17 विभिन्न बैंको के ATM कार्ड बरामद


आजमगढ़ : वर्ष 2014-15 में फूलपुर में स्थित यूनियन बैंक से लूटेरे संतोष गिरी ने एक महिला के एटीएम कार्ड को बदलकर उसके खाते से 37,500 रूपये निकाल लिये तथा 13 मई 2021 को अजीत राय, संतोष गिरी व गगनदीप ने रात्रि में हनुमान मंदिर के पास पन्दहा रोड पर विसम्बर पाण्डेय के किराने की दुकान में घुसकर दाल, चीनी, गुटखा, तेल मसाला, कोल्ड्रिंक आदि की चोरी की। 07 जून को संतोष गिरि, अजीत व अन्य के द्वारा थाना मेहनाजपुर के ग्राम बेलाघोरी नहर पुलिस के पास 25000 हजार रूपये व एटीएम लूटा गया था। इन सभी मामलों के सम्बन्ध में तीनों लूटेरों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।


 आज बृहस्पतिवार को गम्भीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा गोसाई की बाजार में मौजूद थीं। इसी दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि कुछ शातिर किस्म के बदमाश एक लाल रंग की स्विफ्ट कार से किसी घटना को अंजाम देने के लिये बहादुरपुर अमौड़ा नहर पुलिया के पास खड़े हैं। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची तो देखा कि नहर पुलिया के पास लाल रंग की स्विफ्ट कार खड़ी है, जिसमें कुछ लोग बैठे हैं। पुलिस टीम द्वारा घेरकर कार में बैठे बदमाशों को रोका गया तो, चालक सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक पर फायर कर दिया। संयोगवश वह गोली लगने से बाल बाल बच गयी। फायर के उपरान्त तीन बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने का प्रय़ास किये कि पुलिस टीम ने एक बारगी घेरकर तीनों बदमाशों को गाड़ी सहित पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों में अजीत राय उर्फ अतुल निवासी ग्राम अमौड़ा थाना गम्भीरपुर, गगनदीप राजभर निवासी ग्राम भादों थाना दीदारगंज व संतोष गिरी निवासी ग्राम कैथीशंकरपुर थाना देवगांव शामिल हैं। 


 पकड़े गये तीनों बदमाशों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि लोगों का ATM कार्ड धोखे से बदलकर स्कैनर व लैपटाप की सहायता से ATM कार्ड का क्लोन तैयार कर ATM के माध्यम से पैसा निकाल लेते है तथा कुछ लोगों के ATM को धोखे से बदलकर उसके पिन की जानकारी कर पैसा निकाल लेते है। जब इस काम में सफल नही हो पाते हैं, तो चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने मौके से एक कार, एक तमंचा, एक-एक जिन्दा व खोखा कारतूस, 17 विभिन्न बैंको के ATM  कार्ड, एक लैपटाप लेनेवो, एक स्कैनर, एक प्लास्टिक की चुनौटी जिसमे मशीन फीट है, चोरी के 20 किग्रा मटर की दाल, लूट के 2500/- रुपये बरामद किये हैं।

No comments