Breaking Reports

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


जीयनपुर कोतवाली थाना पुलिस आज मंगलवार को रजादेपुर में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गैर इरादतन हत्या के मुकदमे के वांछित आरोपी गोरखपुर भागने की फिराक में मोचीपुर मोड़ पर वाहन के इंतजार में खड़े हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मोचीपुर मोड़ से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों में नवाजिश व मो0 राजिक निवासीगण अंजानशहीद थाना जीयनपुर शामिल है।

No comments