Breaking Reports

घर में बेच रहे अवैध शराब के साथ एक महिला समेत दो गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में घर में रखकर अवैध शराब बेच रहे एक महिला व एक व्यक्ति को पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 22 पौवा देशी शराब व एक जरीकेन में करीब 09 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।


बरदह थाना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम आज शुक्रवार को जिवली तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोड़हरा मोड जिवली के वंशराज सोनकर, उसकी पत्नी मीरा देवी व भाई सभाजीत सोनकर अपने घर में कच्ची व देशी पौवा की शराब बेचने का काम कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस व आबकारी विभाग की टीम मुखबिर को साथ लेकर जिवली-देवगाँव रोड पर पहुँचे। मुखबिर ने एक मकान की तरफ इशारा करके बताया कि इसी मकान में शराब बेची जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने उक्त घर में दबिश दी तो एक व्यक्ति पीछे की तरफ से भागने में सफल रहा तथा कमरे के अन्दर एक महिला तथा दूसरे कमरे से एक व्यक्ति पकड़ा। पकड़े गये लोगों में सभाजीत सोनकर पुत्र राम चरित्र सोनकर व मीरा देवी पत्नी वंशराज सोनकर निवासी जिवली (गोड़हरा रोड) थाना बरदह हैं। पुलिस ने मौके से 22 पौवा देशी शराब, एक जरीकेन में करीब 09 लीटर कच्ची शराब व 8100 रुपया बरामद हुआ है।

No comments