Breaking Reports

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पर भारी संख्या में बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना, छापेमारी कर पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आवास पर भारी संख्या में बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से राइफल, रिपिटर, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व खोखा कारतूस बरामद समेत प्रतिबंधित कारतूस बरामद किया है।


शहर कोतवाली थाना पुलिस ने आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भारी संख्या में बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर ग्राम आहोपट्टी में स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव के घर पर छापेमारी कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में राकेश यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी आहोपट्टी पठखौली थाना कोतवाली, विनोद यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी जमालपुर काजे थाना तहबरपुर, छोटू खान पुत्र अतीक खान निवासी अशधीरपुर थाना तरवां व कमलेश यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम जगदीशपुर थाना सिधारी शामिल हैं। इनके कब्जे से एक राइफल, एक रिपिटर, एक पिस्टल, 35 जिन्दा कारतूस, 166 खोखा कारतूस व दो लाइसेंस पिस्टल/रिपिटर बरामद हुआ है।

No comments