एसपी ने पुलिस निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, एक जिले के बाहर
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने थानों में फेरबदल करते हुए 8 पुलिस निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है।जिसमें शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी मंजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक देवगांव, सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक देवगांव को मुबारकपुर थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विनय कुमार मिश्र को बरदह थाना प्रभारी बनाया गया है। बरदह थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को कंधरापुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। मुबारकपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र को जहानागंज थाना का प्रभार मिला है। कंधरापुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को बरदह थाना का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक जहानागंज संदीप यादव का ट्रांसफर गैर जनपद के लिए किया गया है। रामायण प्रसाद क्राइम ब्रांच को प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया। प्रभारी चौकी कस्बा मुबारकपुर कमलनयन दुबे को शहर कोतवाली के बलरामपुर चौकी का प्रभार मिला है।

No comments