बसपा ने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से किया बाहर, शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आजमगढ़ : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। बसपा ने अपने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक राम अचल राजभर पार्टी से निकाल दिया है। बसपा सुप्रीमो ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। इनकी जगह पर आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा सीट से विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली को विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है।
शाह आलम ने पहली बार बसपा के टिकट पर 2012 में मुबारकपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2015 में लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बसपा के टिकट से उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बसपा के टिकट पर मुबारकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और फिर से विधायक बने।
शाह आलम रियल स्टेट के बड़े कारोबारियों में शुमार हैं। ये पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक भी हैं। साथ ही वह नगर के मशहूर शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के प्रबंधक भी है।

No comments