Breaking Reports

शादी का लालच देकर तीन साल से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ तीन साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। युवती द्वारा शादी के लिए दबाव देने पर बहाना बनाकर हमेशा टाल देता था। इस सम्बन्ध में युवती ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने बीते रविवार को स्थानीय थाने पर तहरीर दिया कि गाँव के ही शिवसागर यादव ने शादी का लालच देकर 3 साल से उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रहा हैं। शादी का दबाव बनाने पर वह बहाना बनाकर टाल देता हैं। पीड़िता को लगभग 05 महीने का गर्भ ठहर गया था, जिसे शिवसागर ने धोखे से दवा देकर गिरवा दिया। शिवसागर ने पीड़िता से 10 हजार रुपया भी ले लिया है, जिसे माँगने पर वह मारने पीटने की धमकी देता है। पीड़िता ने इसकी शिकायत जब शिवसागर यादव के माता पिता से की तो उन लोगों ने उसे भद्दी-भद्दी गाली दी, मारा पीटा और उसके चरित्र पर ही लांछन लगाने लगे। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।


 मुबारकपुर थाना पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमे का आरोपी कहीं भागने की फिराक में मोलना मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मोलना मोड़ पर पहुंचकर उक्त आरोपी शिवसागर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments