पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार
कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि 03 जून को मेरी पुत्री शौच के लिए बाहर गयी थी। उसी दौरान चार व्यक्तियों ने मेरी बेटी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया था।
कप्तानगंज थाना पुलिस आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार गैंगरेप के आरोपी को पकड़े के लिए ग्राम हेतूगंज पहुँची। वहां पर एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर अपने पास लिए असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजनाथ चौहान उर्फ रन्ना चौहान पुत्र निर्मल चौहान निवासी देवरिया थाना कप्तानगंज बताया। मौक से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार राजनाथ चौहान के खिलाफ आधा दर्जन के लगभग मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।

No comments