Breaking Reports

हिस्ट्रीशीटर व गैंगेस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाने का हिस्ट्रीशीटर व गैंगेस्टर एक्ट के वांछित आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरोह बना कर गौकशी व तस्करी करता है।


  बरदह थाना पुलिस आज सोमवार को क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त आलम पुत्र इरशाद निवासी उसरी खुर्रमपुर थाना बरदह बेशो नदी पुल के पास देखा गया है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम बेशो नदी पुल बहदग्राम उसरी खुर्रमपुर पहुंचकर उक्त व्यक्ति आलम को गिरफ्तार किया है।

आलम गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त तथा स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। साथ ही साथ आलम डी-69 गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। गिरोह बना कर गौकशी व तस्करी करता है। इसके खिलाफ लगभग दर्जन एफआईआर दर्ज है।

No comments