Breaking Reports

फ्री में शराब न देने पर सेल्समैन पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार


आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पूर्व शराब की दुकान पर मनबढ़ों ने फ्री में शराब न देने पर सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बनहर मय चक गजड़ी निवासी सिद्धू निषाद पुत्र बल्ली निषाद ने 31 जनवरी 2020 को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि वह अपने गांव में स्थित देशी शराब की दुकान का सेल्समैन है। 30 जनवरी 2020 को समय करीब 5 बजे शाम को झिनकु पुत्र सतिराम, अजय निषाद पुत्र चुन्नी, सुग्रीव पुत्र रणधीर व अमर पुत्र टिल्ठू निषाद निवासीगण बनहर मय चक गजड़ी थाना अहरौला एक साथ शराब की दुकान पर आए और फ्री में शराब माँगने लगे। सेल्समैन के मना करने पर गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर चलाते हुए दरवाजे के पास आ गये। सेल्समैन अपनी दुकान का दरवाजा बन्द करने लगा तो झिनकु ने अपने पास लिए अवैध कट्टे से फायर कर दिया, जिनमें सेल्समैन दीवार की आड़ लेकर बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 व स्थानीय थाने को दिया तो चारों व्यक्ति कट्टा लहराते हुए भाग गये। सेल्समैन की शिकायत पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गयी।

 अहरौला थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी सुग्रीव व अमर निषाद को बनहर मय चक गजड़ी से गिरफ्तार किया है।

No comments