Breaking Reports

विवाद सुलझाने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला


आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो सिपाही घायल हो गये। सिपाही के घायल होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुँच गयी। मामले में बुधवार को पुलिस ने 27 नामजद और 115 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।


 रौनापार थाना क्षेत्र मंगरी बाजार में मंगलवार को मऊ कुतुबपुर के डा. आनंद विश्वास के पुत्र और पलिया गांव के कुछ लोगों के बीच लड़की से बात करने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। इसकी सूचना पर रौनापार थाने से दो सिपाही मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में सिपाही विवेक त्रिपाठी का सिर फट गया और हेड कांस्टेबल मुखराम यादव घायल हो गये।


बुधवार को स्थानीय थाने पर लिट्टन विश्वास पुत्र आनंद विश्वास ने गांव के ही प्रधान पति मुन्ना, बृजभान, स्वतंत्र कुमार उर्फ पप्पू, सुनील, श्री भजन, संतोष, श्रवण, दीपक, आकाश, राहुल, सूर्य प्रकाश, कवि और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट बलवा व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हमले में घायल हेड कांस्टेबल मुखराम यादव ने पलिया गांव के ही मुन्ना, बृजभान, अप्पू सहित 16 लोगों को नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा, जान से मारने आदि दर्जनों संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बीती रात आठ बजे के बाद कई थानों की पुलिस पलिया गांव में दबिश देने पहुंची।


पुलिस ने रात में ही जेसीबी मंगवाकर मुन्ना पासवान, स्वतंत्र पासवान, राजपति और बृजभान पासवान सहित आधा दर्जन लोगों के घरों पर जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। घरों में लगी खिड़की, दरवाजे और दीवार पुलिस ने ढहवा दिया। मकान में रखा एक-एक सामान हथौड़े से तोड़ डाले। प्रधान के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को भी जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गांव की महिलाओं ने पुलिस पर लूटपाट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

No comments