नाली विवाद को लेकर हुई हत्या के 4 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बरदह थाना पुलिस रविवार की रात्रि गश्त करते हुए बक्सपुर की तरफ से आये। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि ग्राम बौवापार की हत्या में शामिल 04 बदमाश दो मोटरसाइकिल से बीकापुर की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास असलहा भी है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर बताये स्थान की तरफ तत्काल रवाना हुई और टूटे हुए गुजरा पुल पर आ गये। कुछ ही देर में बक्सपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जैसे ही यह दोनों मोटरसाइकिल पुलिस टीम के समीप पहुंची तो पुलिस टीम द्वारा इनको रोकने का इशारा किया। तभी दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर एक-एक फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी करके दोनों मोटरसाइकिल पर सवार दो-दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सुजीत सिंह निवासी इरनी, आशीष तिवारी निवासी बौवापार, आजाद सिंह निवासी सादीपुर, शुभम राय निवासी बीकापुर थाना बरदह बताया। पुलिस ने मौके से दो देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस प्लास्टिक के डिब्बे में तथा दो अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है।

No comments