मधनापार में हुई हत्या का आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग को लेकर की हत्या
जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़ेरूआ (मट्टी का पुरा) निवासी मनीष मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा रविवार को अपने पिता को लेकर रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। इसके बाद वह पटवध सरैया स्थित सहजानन्द पॉलीटेक्निक कॉलेज में फीस जमा करके घर के लिए निकला। रास्ते में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मधनापार पुलिया के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक के भाई पीयूष मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी।
आज सोमवार को थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ अभियुक्तों की तलाश के दृष्टीगत क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक मनीष मिश्रा की हत्या में वाँछित अभियुक्त रूपेश उपाध्याय सियरहा मोड़ पर पुलिया के पास मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम सियरहा मोड़ पर पहुँची, जहाँ एक व्यक्ति वाहन का इंतजार करते हुए मिला, जो पुलिस टीम को देखते ही हटने लगा। पुलिस टीम ने एक बारगी घेरकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश उपाध्याय पुत्र स्व0 दिवाकर उपाध्याय निवासी सेहदा थाना कन्धरापुर बताया। पुलिस इसके पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी की गयी है।
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि जीयनपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग है, जिससे मनीष मिश्रा भी प्रेम करता था। पूर्व में मैने कई बार मृतक मनीष मिश्रा को समझाया था लेकिन वो नही माना। हम दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे इसलिए मनीष मिश्रा को रास्ते से हटाने के लिए मैने अपने भांजे सागर तिवारी पुत्र स्व0 बृजेश तिवारी निवासी धनकपुर थाना सिधारी के साथ मिलकर मधनापार में दोपहर लगभग 1.30 बजे दोपहर चाकू, कीला बांस से वार कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी सागर तिवारी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

No comments