गला रेतकर युवक की हत्या, चाकू और बाइक बरामद
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक अज्ञात युवक की गला रेता हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार पुलिया के समीप स्थित बाग में रविवार की दोपहर 3-4 की संख्या में युवक बैठे थे। अचानक किसी बात को लेकर सभी आपस में भिड़ गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। इसी बीच एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक का गला रेत कर हमलावर मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर बिलरियागंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके से एक रक्त रंजित चाकू व एक बाइक बरामद किया गया है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी और साक्ष्य संकलित कर जांच के लिए भेज दिया।

No comments