Breaking Reports

जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ


आजमगढ़ : नेहरू हाल के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व 84 जिला पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष विजय यादव ने जिला पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता शपथ दिलाई।


नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय यादव ने एक-एक सदस्य के यहां पहुंचकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों ने उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा था। जिला पंचायत अब अपना कार्य शुरू कर देगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रमाकांत यादव, विधायक विधायक डॉ संग्राम यादव, विधायक आलमबदी, नफीस अहमद, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला समेत अनेकों लोग उपिस्थत थे।

No comments