Breaking Reports

भाजपा के सदस्यों ने की सपा के पक्ष में वोटिंग


आजमगढ़ : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने प्रचंड बहुमत पाकर भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद को बुरी तरह से परास्त किया है। जिले में इस पद के लिए सपा और भाजपा की सीधी टक्कर थी, जिसमें सपा ने बाजी मार लिया है। सपा की इस जीत में जिले की सभी पार्टियों ने भूमिका निभाई है। मजे की बात ये है कि विपक्षी दल भाजपा के कुछ सदस्यों ने भी सपा के पक्ष में मतदान किया है।

जिले में 84 सीटों पर हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा के 11 जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की थी। वहीं, शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 84 मत में से भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 5 मत मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी को 79 मत मिले हैं। इससे साफ नजर आता है कि भाजपा प्रत्याशी को अपनी ही पार्टी का मत नही मिला है। भाजपा के 6 जिला पंचायत सदस्य सपा के पक्ष में वोट डाले हैं।

No comments