शिष्या को लेकर फरार हुए शिक्षक को पुलिस ने दबोचा
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक किशोरी के घर जा ट्यूशन पढ़ाता था। कुछ दिनों बाद शिक्षक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उसे अपने रिश्तेदार के घर भगा ले गया। किशोरी के परिजनों ने स्थानीय थाने पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
बरदह थाना पुलिस आज शनिवार को ग्राम सहनूडीह में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त शिक्षक व किशोरी जिवली तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम जिवली तिराहे पर पहुंचकर उक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम जाफर ग्राम पिलखुआ थाना बरदह है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जाफर ने पूछताछ में बताया कि वह किशोरी के घर ट्यूशन पढ़ाने जाता था। उसी दौरान दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। एक जून को एक राय होकर दोनों घूमने के लिए घर से निकले। फिर उसे लेकर अपने रिश्तेदारी में चला गया। आज दिल्ली जाने के लिए जिवली तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे।

No comments