पांच लूटेरे गिरफ्तार, लूट के सामानों का कर रहे थे बंटवारा
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला सीताराम निवासी दिव्यान्शु वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा ने बुधवार को थाने पर तहरीर दिया कि मंगलवार को लगभग 08.00 बजे शाम को मैं अपनी यमहा बाइक R15 से घुमने सम्मोपुर से होते हुए नदी किनारे जा रहा था कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर मेरा पीछा कर मेरी बाइक रोककर मेरे कनपट्टी पर कट्टा सटाकर मेरी मोटरसाईकिल छिनकर सम्मोपुर की तरफ भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सिधारी थाना पुलिस आज शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सम्मोपुर गाँव के बाहर मोटरसाईकिल, मोबाईल, घड़ी, सोने की चेन की लूट करने वाले पाँच लोग शाहगढ़ के आगे रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाईन के किनारे एकान्त में लूटे हुए माल का बंटवारा कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की तो पांच बदमाश पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से लूट की दो बाइक, सोने की चेन, राडो घड़ी, मोबाइल, तीन तमंचा व चाकू बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी कोतवाली आसिफगंज निवासी रवि रावत, दलालघाट मोहल्ला निवासी सिंटू निषाद, गाजीपुर जिले के बड़ेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द गांव निवासी भोला सिंह उर्फ प्रियांशु, अभिषेक सिंह, विशाल खरवार उर्फ मनीष खरवार उर्फ निरहू शामिल हैं।

No comments