खाते से 11 लाख रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार
सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गांव निवासी चम्पा देवी ने सोमवार को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके दिवंगत पति चंद्रप्रकाश यादव के एसबीआई खाते से 11,20,321 रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने यह भी बताया कि मेरे पति का मोबाइल, पासबुक गायब कर रुपये उड़ा दिए गए हैं। इस शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। छानबीन में विजय यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी का नाम सामने आया। वह मोबाइल गायब कर योनो ऐप के जरिए अपने एवं लोगों के बैंक खातों में आईएमपीएस के जरिए रुपये ट्रांसफर कर साइबर ठगी करता हैं।
आज बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस शाम सात बजे एसबीआई बैंक के पास से आरोपित विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन व उससे हुए ट्रांजेक्शन के रुपये का विवरण भी प्राप्त कर लिया।

No comments