पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 46 किग्रा अवैध गांजा बरामद
शहर कोतवाली थाना पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के द्वारा पूर्वांचल के जनपदों में हो रही गांजा तस्करी की सूचना के सम्बन्ध में सूक्ष्मता व गहराई से अभिसूचना संकलित किया गया। गांजा से भरी हुई बोलेरो आने की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए ग्राम बद्दोपुर के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हाफिजपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो जीप को रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर बोलेरो में सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए काफी मसक्कत के बाद बोलेरो सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम विनोद यादव उर्फ आलोक यादव निवासी गोड़सर थाना जहानागंज व मृत्युंजय यादव निवासी ग्राम पिन्डारी थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर बताया है। पुलिस ने बोलेरो से 45 पैकेट अवैध गांजा (46.400 किग्रा), बोलेरो, एक तमन्चा, फायरशुदा खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि हमलोग उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और पूर्वांचल में मऊ, बलिया सहित अन्य आस-पास के जनपदों में ऊँचे दाम पर बेंच देते हैं। बोलेरो गाड़ी का प्रयोग गांजा का परिवहन करने में करते हैं। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संगीन अपराधों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

No comments